कुत्ते में काम कर रोमांचित हैं अर्जुन कपूर…

कुत्ते में काम कर रोमांचित हैं अर्जुन कपूर…

मुंबई, 03 फरवरी। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘कुत्ते’ में काम कर रोमांचित हैं। अर्जुन कपूर इन दिनों फिल्म ‘कुत्ते’ में काम कर रहे है। अर्जुन कपूर की इस फिल्म को लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। वही, फिल्म को टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है।इस फिल्म में तब्बू की भी अहम भूमिका है।फिल्म ‘कुत्ते’ में अर्जुन पुलिस कांस्टेबल के किरदार में नजर आयेंगे। इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा नक्सली के रोल में हैं। राधिका मदान एक कॉलेज स्टूडेंट के रोल में हैं।

अर्जुन कपूर ने फिल्म कुत्ते के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग को शुरू कर दिया है। अर्जुन कपूर ने कहा, “मुझे लगता है कि जब भी मैं कुत्ते के सेट पर होता हूं। तो मुझे लगता है कि फिल्म जगत में मेरा पहला दिन है, क्योंकि हर दिन कुछ-ना-कुछ सीखने का शानदार अनुभव होता है। इन मझे हुए कलाकारों हर सीन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते देख। मैं काफी प्रेरित होता हूं।मेरे पास कुत्ते की शूटिंग को खत्म करने के लिए दो हफ्ते का वक्त है और मुझे पता है कि मैं इस सेट पर रहकर एक बेहतर कलाकार बन गया हूं। ”

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…