2022-23 में बिजली क्षेत्र की मांग में वृद्धि के वापस सामान्य होने की उम्मीद: इंड-रा…

2022-23 में बिजली क्षेत्र की मांग में वृद्धि के वापस सामान्य होने की उम्मीद: इंड-रा…

नई दिल्ली, 03 फरवरी। इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (इंड-रा) ने वित्त वर्ष 2022-23 में बिजली क्षेत्र के लिए एक ‘नरम’ दृष्टिकोण के साथ अगले वित्त वर्ष में मांग में वृद्धि के छह से सात प्रतिशत के सामान्य स्तर पर वापस आने की उम्मीद जताई है।

इंड-रा ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2022-23 में बिजली क्षेत्र के लिए एक तटस्थ दृष्टिकोण की उम्मीद है। हमारा मानना है कि थर्मल बिजली संयंत्रों के समग्र प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) में सुधार जारी रहेगा और अगले वित्त वर्ष में 60 प्रतिशत के करीब पहुंच जाएगा।’’

पीएलएफ में सुधार काफी हद तक बिजली की मांग में लगातार वृद्धि और कोयला आधारित उत्पादन पर निरंतर निर्भरता के कारण हुआ है।

इसके अलावा इंड-रा को उम्मीद है कि उच्च आधार को देखते हुए वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान मांग में वृद्धि छह से सात प्रतिशत के सामान्य स्तर पर वापस आ जाएगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…