मिस्र और सेनेगल अफ्रीकन कप के सेमीफाइनल में…
याओंडे (कैमरून), 31 जनवरी। मोहम्मद सालाह के बराबरी के गोल से वापसी करने वाले मिस्र ने ट्रेजग्वेट के अतिरिक्त समय में किये गये गोल की बदौलत मोरक्को को 2-1 से हराकर अफ्रीकन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सोफाइन बोफाल के सातवें मिनट में पेनल्टी पर किये गये गोल से मिस्र पिछड़ गया था। मोरक्को मध्यांतर तक 1-0 से आगे था लेकिन मिस्र के कप्तान सालाह ने 53वें मिनट में ट्रेजग्वेट के क्रास पर गोल करके स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
मैच अतिरिक्त समय तक खिंच गया। मिस्र को इस दौरान तीसरी पसंद के गोलकीपर मोहम्मद सोबी को लेकर खेलना पड़ा क्योंकि मोहम्मद अबोह गाबल चोटिल हो गये थे। गाबल को पहली पसंद के गोलकीपर मोहम्मद अल शेनावी के स्थान पर लिया गया था।
लेकिन सोबी के मैदान पर उतरने के चार मिनट बाद सालाह के प्रयास से ट्रेजग्वेट ने निर्णायक गोल दाग दिया।
मिस्र सेमीफाइनल में मेजबान कैमरून का सामना करेगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल सेनेगल और बुर्किना फासो के बीच खेला जाएगा। सेनेगल ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में इक्वेटोरियल गिनी को 3-1 से हराया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…