बाइडन ने अफगानिस्तान में बंधक बनाए गए अमेरिकी नागरिक की रिहाई की अपील की…
वाशिंगटन, 31 जनवरी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अफगानिस्तान में बंधक बनाए गए अमेरिकी नौसेना के पूर्व सैनिक मार्क फ्रेरिच को रिहा करने की अपील की है। मार्क को करीब दो साल पहले बंधक बना लिया गया था।
पूर्व नौसैनिक मार्क फ्रेरिच पेशे से इंजीनियर हैं और अमेरिका के इलिनॉय प्रांत के लोम्बार्ड के रहने वाले हैं। उनका जनवरी 2020 में अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अपहरण कर लिया गया था।
ऐसा माना जाता है कि मार्क तालिबान से जुड़े हक्कानी नेटवर्क की हिरासत में हैं।
मार्क के अपहरण की दूसरी बरसी पर सोमवार को बाइडन ने एक वक्तव्य में कहा, “अमेरिकी लोगों या किसी भी निर्दोष नागरिक की सुरक्षा को खतरा हमेशा अस्वीकार्य है, और हमारा मानना है कि बंधक बनाना विशेष क्रूरता और कायरता का कार्य है।”
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “तालिबान को मान्यता एवं वैधता प्राप्त करने की अपनी आकांक्षाओं पर किसी भी प्रकार की उम्मीद करने से पहले मार्क को तुरंत रिहा कर देना चाहिए। इसको लेकर कोई बातचीत नहीं होगी।” मार्क की बहन चार्लेन काकोरा ने एक बयान जारी कर कहा कि उनका परिवार राष्ट्रपति बाइडन के बयान के लिए “आभारी” है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…