नॉक आउट चरण के लिए तैयार एफसी विमेंस एशियन कप…
नई दिल्ली, 29 जनवरी। एएफसी विमेंस एशियन कप इंडिया 2022 का फाइनल 6 फरवरी को खेला जाना है। इसके लिए अब मैदान तैयार हो गया है। ग्रुप स्टेज के मैचों के बाद अब क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की बारी है।
साथ ही अब साफ दिखने लगा है कि कौन सी टीमें फीफा महिला विश्व कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड 2023 क्वालिफिकेशन का रास्ता तय करके आगे जाएंगी।
आठ बार के चैंपियन चीन, मौजूदा चैम्पियन जापान, लगातार तीन जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया, एएफसी विमेंस एशियन कप 2010 का विजेता कोरिया, चीनी ताइपे, फिलीपींस, वियतनाम और थाईलैंड क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। इन सभी टीमों के मैच 30 जनवरी को तीन अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे।
इस प्रतिष्ठित आय़ोजन से अग्रणी पांच टीमें फीफा महिला विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई करेंगी, जबकि दो टीमें इंटर-कन्फेडरेशन प्लेऑफ़ में अपना स्थान सुरक्षित करेंगी। जैसा कि ऑस्ट्रेलिया पहले ही सह-मेजबान के रूप में विश्व कप खेलने की योग्यता हासिल कर चुका है, प्लेऑफ मैचों के निर्धारण ऑस्ट्रेलियाई टीम की आगे की प्रगति पर निर्भर करेगा।
ऑस्ट्रेलिया अगर सेमीफाइनल में पहुंच जाता है तो क्वार्टर फाइनल से हारने वाली चार टीमें 2 फरवरी को डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में भिड़ेंगी, जिसमें से दो विजेता टीमें फीफा महिला विश्व कप 2023 के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी जबकि दो हारने वाली टीमें इंटर-कन्फेडरेशन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी।
हालांकि, अगर ऑस्ट्रेलिया का अभियान अंतिम आठ दौर में ही समाप्त हो जाता है, तो क्वार्टर फाइनल में हारने वाली तीन अन्य टीमें प्लेऑफ मैचों में एकल एक राउंड रॉबिन प्रारूप में खेलेंगी, जिसमें से विजेता टीम विश्व कप में खेलेगी और शेष दो टीमें इंटर-कन्फेडरेशन प्लेऑफ की सीट सुरक्षित करेंगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…