फ्यूचर समूह सामान्य बीमा उपक्रम में 25 फीसदी हिस्सेदारी साझेदार जेनेराली को बेचेगा…
नई दिल्ली, 27 जनवरी। कर्ज में डूबे फ्यूचर समूह ने घोषणा की है कि वह फ्यूचर जेनेराली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एफजीआईआईसीएल) में अपनी 25 प्रतिशत इक्विटी अपने इस संयुक्त उपक्रम के साझेदार जेनेराली को 1,252.96 करोड़ रुपये में बेचेगा। समूह ने कहा कि यह कदम कर्ज चुकाने के लिए उसकी संपत्ति मौद्रीकरण योजनाओं का हिस्सा है। फ्यूचर समूह ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि जेनेराली ने एफजीआईआईसीएल में फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एफईएल) के बचे ब्याज को भी अपनाने का विकल्प लिया है। एफजीआईआईसीएल फ्यूचर एंटरप्राइजेज और जेनेराली पार्टिसिपेंशन्स नीदरलैंड्स एनवी (जेनेराली) का संयुक्त उपक्रम है। समूह ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा, ‘‘एफईएल सामान्य बीमा क्षेत्र के अपने संयुक्त उपक्रम एफजीआईआईसीएल में अपनी 25 फीसदी हिस्सेदारी उपक्रम के साझेदार जेनेराली को 1,252.96 करोड़ रुपये में बेचने को तैयार हुआ है। ’’ कंपनी के मुताबिक एफजीआईआईसीएल में शेष 24.91 फीसदी ब्याज के लिए उसे संभावित खरीदारों से कई प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…