योगी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं…
लखनऊ, 26 जनवरी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रदेशवासियों को 73वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुये सभी से आत्मनिर्भर भारत के निर्माण हेतु संकल्पित होने की अपील की है। उन्होंने अपने संदेश में कहा, “सभी को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हमारा गणतंत्र, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों व भारतीय संविधान के प्रति अखण्ड निष्ठा और हमारी विविधता में एकता की समेकित अभिव्यक्ति है। आइए, हम ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण हेतु संकल्पित हों। जय हिंद।” राष्ट्र आज ही के दिन 1950 में देश का संविधान लागू हाेने की स्मृति में 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर योगी ने मुख्यमंत्री आवास में झंडारोहण कर संक्षिप्त संबोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…