श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिये वॉर्नर, मार्श आस्ट्रेलियाई टीम में नहीं…
सिडनी, 25 जनवरी। श्रीलंका के खिलाफ फरवरी में होने वाली टी20 श्रृंखला के लिये डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श को आस्ट्रेलिया की 16 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है जबकि कोच जस्टिन लैंगर भी उपलब्ध नहीं होंगे।
आस्ट्रेलिया पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये श्रीलंका की मेजबानी कर रहा है। ये मैच 11 से 20 फरवरी के बीच सिडनी, कैनबरा और मेलबर्न में खेले जायेंगे।
लैंगर समेत सहयोगी स्टाफ के सदस्य इस दौरान छुट्टियों पर हैं। उनकी गैर मौजूदगी में एंड्रयू मैकडोनाल्ड टीम के मुख्य कोच होंगे।
आस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप जीत के सूत्रधार वॉर्नर और मार्श को पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला से पहले इन पांच मैचों से बाहर रखा गया है।
फिट होकर लौटे तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी वापसी कर रहे हैं।
श्रीलंका के खिलाफ आस्ट्रेलिया की टी20 टीम :
आरोन फिंच ( कप्तान ), एश्टोन एगर, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइजेस हेनरिक्स, जोश इंगलिस, बेन मैकडरमोट, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जाम्पा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…