वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी में कासगंज पुलिस को मिली एक और सफलता…
थाना ढोलना पुलिस ने 10 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार…
उत्तर प्रदेश कासगंज के थाना ढोलना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम राजपुरा में शराब पीकर कुत्ते भौकने व कुत्तों का प्रबन्धन न करने को लेकर दो पक्षों के समर्थकों के मध्य पथराव, गाली गलौच, मारपीट व एक दूसरे को जान से मारने की नीयत से ईट पत्थरों से भारी पथराव की घटना घटित हुई थी । जिसके सम्बन्ध में थाना ढोलना पुलिस द्वारा दोनो पक्षों से 23 व्यक्तियों को नामजद एवं करीब 11 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध थाना ढोलना पर मु0अ0सं0 15/22 धारा 147/149/336/34/323/504/506/307/269/270/188 भादवि व 7 C.LA. एक्ट व 52 DMM Act पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री रोहन प्रमोद बोत्रे के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद के सभी थानों में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के थाना ढोलना पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर पार्टी प्रथम के 1. रोहित पुत्र सत्यप्रकाश 2. आलोक पुत्र महेन्द्र सिंह 3. मोहरपाल पुत्र राजवीर सिंह 4. रतनसिंह पुत्र लालाराम 5. महेन्द्र पुत्र तालेवर सिंह नि0गण राजपुर थाना ढोलना जनपद कासगंज व पार्टी द्वितीय के 1. राजेश कुमार पुत्र चन्द्रपाल 2. उमेश कुमार पुत्र जमुनाप्रसाद 3. फूलसिंह पुत्र शंकरलाल 4. विक्रम सिंह पुत्र गुरुदास 5. गुरुदास पुत्र हुकुमसिंह नि0गण राजपुर थाना ढोलना जनपद कासगंज को समय करीब 09.30 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।
पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…