परचून की दुकान में बेच रहा था शराब…

परचून की दुकान में बेच रहा था शराब…

पुलिस पकड़ने पहुंची तो भीड़ न कर दिया हमला…

गुरुग्राम। शीतला कालोनी में बुधवार रात अवैध रूप शराब बेचने के आरोपित को पकड़ने पहुंचे तीन पुलिसकर्मियों से आरोपित के साथ ही 18-20 स्थानीय लोगों ने मारपीट की। इससे तीनों पुलिसकर्मी घायल हो गए। सूचना मिलते ही सेक्टर-पांच थाने से अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सर्च आपरेशन शुरू किया। कुछ ही घंटे के भीतर मुख्य आरोपित सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपित की पहचान राजेंद्र के रूप में जबकि अन्य की पहचान अनिलेश और रजनीश के रूप में की गई। बाकी की गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं।

बुधवार रात सेक्टर-पांच थाने में तैनात हेड कांस्टेबल राजेश, बलवंत सिंह और सिपाही संदीप छोटूराम चौक के नजदीक गश्त कर रहे थे। उसी दौरान सूचना मिली कि शीतला कालोनी में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचता है। तीनों तत्काल मौके पर पहुंच गए। उन्हें देखते ही शराब बेचने वाले ने शोर मचाया। कुछ ही मिनट के भीतर 18 से 20 महिलाएं और पुरुष एकत्र हो गए। सभी ने तीनों हमला कर दिया।

एक युवक ने बलवंत सिंह के मुंह पर ईंट से चोट मारी। इसके बाद सभी फरार हो गए। कुछ की हमले के दौरान ही उनके नाम से पहचान हो गई थी, क्योंकि वे एक-दूसरे को कालू, राजेंद्र, पूजा, रानी और रवि नाम से आवाज लगा रहे थे। हमले की सूचना मिलते ही थाने से अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविद कुमार ने बताया कि राजेंद्र मुख्य आरोपित है। यह परचून की दुकान में अवैध रूप से शराब बेचता था। इसके दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द सभी गिरफ्त में होंगे। वैसे तो चोट तीनों पुलिसकर्मी को है लेकिन सबसे अधिक चोट बलवंत सिंह को लगी है।

पुलिस आयुक्त केके राव के निर्देशानुसार सभी थाना पुलिस से लेकर क्राइम ब्रांच की टीमें प्रतिदिन विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही हैं। इससे प्रतिदिन अवैध रूप से शराब बेचने के छह-सात आरोपित पकड़े जा रहे हैं। 26 जनवरी को ध्यान में रखकर संदिग्ध गतिविधियों में शामिल लोगों पर कुछ दिनों से विशेष नजर रखी जा रही है। जैसे ही जहां से सूचना मिलती है वैसे ही छापेमारी की जाती है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…