व्यवसायिक वाहन मालिकों को अधिग्रहण पत्र जारी…

व्यवसायिक वाहन मालिकों को अधिग्रहण पत्र जारी…

वाहन न देने पर होगी कानूनी कार्रवाई…

नोएडा/उत्तर प्रदेश। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए परिवहन विभाग की ओर से व्यवसायिक वाहन मालिकों को अधिग्रहण पत्र जारी किए जा रहे हैं। परिवहन अधिकारी ने कहा कि पत्र जारी होने के बाद यदि वाहन स्वामियों ने वाहन नहीं दिए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एआरटीओ प्रवर्तन प्रशांत तिवारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में मतदान कराने वाले कर्मचारियों को ले जाने तथा ले आने के लिए 200 से अधिक वाहनों के अधिग्रहण के लिए पत्र जारी किया गया है। इसमें हल्के और भारी, दोनों तरह के वाहन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से मांग होगी और अधिग्रहण पत्र जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वाहन मालिकों को जिस तारीख और वक्त पर वाहनों को निर्धारित स्थल पर पहुंचाने के लिए पत्र जारी किया जा रहा है, वे इसका पालन करें। यदि वे वाहन अधिग्रहण निर्देश का उल्लंघन करेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…