तारक मेहता’ के शैलेश लोढ़ा ने उड़ाया था कपिल शर्मा के शो का मजाक, अब उसी में पहुंचे…
मुंबई, 20 जनवरी। इस हफ्ते कपिल शर्मा के शो में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम शैलेश लोढ़ा नजर आएंगे। शैलेश को ‘द कपिल शर्मा शो’ में देख फैंस हैरान हैं और उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।
दरअसल शैलेश लोढ़ा ने कभी कपिल शर्मा के कॉमिडी शो की आलोचना की थी और कहा था कि उन्हें कुछ कार्यक्रम देख शर्म आती है। शैलेश लोढ़ा का अब वही वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है। लोग शैलेश लोढ़ा को ‘दोगला’ बता रहे हैं।
शैलेश लोढ़ा का यह वीडियो कुछ साले पहले के एक कार्यक्रम का है, जिसमें वह कह रहे हैं, ‘मैं कुछ कार्यक्रम देखता हूं तो मुझे शर्म आती है। एक ऐसी दादी है जो हर व्यक्ति को चूमना चाहती है। एक ऐसी बुआ है जो शादी के लिए बेताब है। एक पति जो अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता है। मैं उस कार्यक्रम में काम करता हूं जिसमें एक बेटा हर बात पे अपने बाप के पांव छूता है। एक पोता अपने दादा का सम्मान करता है। हम एक ऐसी सोसाइटी में रहते हैं, जहां हिंदू भी हैं, सिख भी और ईसाई भी हैं।’
वीडियो को शेयर कर यूजर्स तमाम तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘शैलेश जी ये क्या किया आपने? जिस शो के बारे में इतना कुछ बोल दिया, अब उसी शो में आप चले गए?’ एक अन्य यूजर ने कॉमेंट किया, ‘शैलेश लोढ़ा कैसे आ गया इस शो पर? ये तो बहुत बुराई करता था इस शो की। पैसा अच्छे-अच्छे को बदल देता है।’
बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ के इस एपिसोड को इस वीकेंड टेलिकास्ट किया जाएगा। शैलेश लोढ़ा के साथ संजय झाला, मुमताज नसीम और पॉप्युलर मेरठी भी नजर आएंगे। मेकर्स ने इस एपिसोड के कुछ प्रोमो भी रिलीज किए हैं, जिनमें शैलेश लोढ़ा और कपिल शर्मा एक-दूसरे की खिंचाई करते नजर आ रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…