ब्राइटन से ड्रा खेलकर चेल्सी की ईपीएल खिताब जीतने की उम्मीदों को लगा झटका…

ब्राइटन से ड्रा खेलकर चेल्सी की ईपीएल खिताब जीतने की उम्मीदों को लगा झटका…

ब्राइटन, 19 जनवरी। चेल्सी को शुरुआती बढ़त के बावजूद मंगलवार की रात को यहां ब्राइटन के खिलाफ मैच 1-1 से ड्रा खेलना पड़ा जिससे उसकी इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीतने की उम्मीदों को भी करारा झटका लगा।

चेल्सी लीग में पिछले चार मैच से जीत दर्ज नहीं कर पाया है। उसे हाकिम जियेक ने 29वें मिनट में बढ़त दिला दी थी लेकिन ब्राइटन के डिफेंडर एडम वेबस्टर ने 60वें मिनट में हेडर से गोल करके स्कोर बराबर कर दिया।

चेल्सी अब भी पहले की तरह तीसरे स्थान पर है। वह शीर्ष पर काबिज मैनचेस्टर सिटी से 12 अंक पीछे है।

सिटी के 22 मैचों में 56 और चेल्सी के 23 मैचों में 44 अंक हैं। लिवरपूल 21 मैचों में 45 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…