रामानंद आश्रम चल रही रामलीला मे राम वनवास के मंचन को देख भाव भिवोर हुए दर्शक…

रामानंद आश्रम चल रही रामलीला मे राम वनवास के मंचन को देख भाव भिवोर हुए दर्शक…

आज परिक्रमा मार्ग स्थित श्री रामानन्द आश्रम में श्री रामानन्दाचार्या जयंती महोत्सव में…

राम बनवास ,केवट लीला , दशरथ मरण लीला का मंचन किया गया…

गोवर्धन परिक्रमा मार्ग स्थित रामानन्द आश्रम में चल रही दस दिवसीय रामानंदचार्य जयंती महोत्सव में हो रही रामलीला में आदर्श रामलीला मण्डल द्वारा चौथे दिन राम वनवास लीला का मंचन किया गया।इसमें रामलीला मण्डल के कलाकारों ने रानी कैकेई के द्वारा राजा दशरथ से बचन मांगते हुए राम को 14 वर्ष के लिए वनवास और भरत के लिए राजगद्दी की लीला का मंचन दिखाया।वही रामलीला के दौरान रानी के दो बचन मांगने पर राजा तड़प उठते है।वही फिर रानी कैकई भगवान राम और लक्षण जानकी को जल्द वन जाने की आज्ञा देती है।इस दौरान रामलीला देख रहे दर्शको की राम वनवास लीला को देख आंखे नम हो गई।वही दर्शक लीला को देख भावभिवोर हो गए।इस मौके पर रामानंद आश्रम के सरंक्षक शंकरलाल चतुर्वेदी आश्रम के संत राम अनुग्रह दास महाराज कार्यक्रम सयोंजक सत्यम चतुर्वेदी, शिवलाल चतुर्वेदी , उपेन्द्रनाथ शास्त्री जी , ऋषभ चतुर्वेदी संगीता जी आदि मौजूद रहे ।।

पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…