स्कार्पियो सवार युवकों ने महिला से की छेड़खानी…
गुरुग्राम/हरियाणा। सेक्टर-38 इलाके में संचालित एक पीजी में रहने वाली महिला के साथ स्कार्पियो सवार युवक द्वारा मारपीट और छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। वारदात 13 जनवरी की रात की है। महिला अपनी कार से सब्जी लेकर आ रही थी। रास्ते में एक स्कार्पियो खड़ी थी। इस पर हार्न बजाकर गाड़ी साइड करने को संकेत दिया तो युवक ने अश्लील इशारा किया। इस पर कार से बाहर निकलकर महिला ने युवक से कहा कि अश्लील इशारा क्यों कर रहे हो। तो उसने कहा कि क्या बिगाड़ लेगी, इसके बाद युवक ने मारपीट शुरू कर दी। आसपास के लोगों के जुटने पर युवक फरार हो गया। शिकायत के आधार पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से युवक की पहचान की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…