रंगोली बनाकर बनाया गया 75वां आजादी का अमृत महोत्सव…
संस्था यू.एस.एस.फाउंडेशन ने ज्ञानपुर हैण्डी क्राफ्ट भदोही के साथ मिलकर 75वां आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इसके उपलक्ष में कादीपुर, कंदवा, वाराणसी में रंगोली एवं पतंग उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र दोनों जगहों की महिलाएं एवं लड़कियों ने रंगोली उत्सव कार्यक्रम में भाग लिया। जिसमें महिलाओं एवं लड़कियों ने बुनकरों, सफाई कर्मियों, ग्रीन काशी क्लीन काशी, विश्वनाथ कॉरिडोर के ऊपर विभिन्न प्रकार के रंगोली के कार्यक्रम का आयोजन किया। जो बहुत ही सुंदर एवं मनमोहक रहा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं। संस्था के आजीवन सदस्य एवं दिशा कान्वेंट स्कूल प्रिंसिपल संदीप पांडेय जी ने बताया कि 75वां आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का मुख्य उद्देश राष्ट्रप्रेम एवं राष्ट्रभक्ति को सभी के अंदर जागृत करना है। राष्ट्र उत्थान में हर एक मनुष्य, हर एक व्यक्ति का साथ होना चाहिए। अमृत महोत्सव जो खुशियों का पर्व है। इसमें एक दूसरे को खुशियां बांटती रहनी चाहिए। मुख्य अतिथि विनय मालवीय जी ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम देश के हर कोने – कोने में हो रहा है। यह बड़ा ही खुश एवं गौरवान्वित करने वाला पल है। साथ ही विशिष्ट अतिथि शिवम मालवीय जी ने काशी में हो रहे आजादी के अमृत महोत्सव की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव जो की एक राष्ट्रप्रेम देशभक्ति की भावना जगृत करता है इसमें हर एक राष्ट्र प्रेमी एवं देश भक्त व्यक्तियों का कर्तव्य है कि इस कार्यक्रम में सम्मिलित हो। साथ ही पतंग उत्सव कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें युवा बुजुर्ग नवयुवक सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। और पतंग उत्सव का आनंद लिया। इस अमृत महोत्सव कार्यक्रम में संस्था सदस्य, पदाधिकारी सभी उपस्थित रहे। जिन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वाह के साथ-साथ अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आनंद लिया।
हिन्द वतन समाचार के रिपोर्ट…