मतदान अवश्य करे…….महबूव अली…
महबूव अली एडवोकेट अध्यक्ष सीनियर वार.एसोसिएशन स्वार जिला रामपुर
सीनियर वार एसोसिएशन तहसील स्वार जिला रामपुर के अध्यक्ष एव पूर्व सरकारी अधिवक्ता महबूव अली एडवोकेट ने अधिवक्ता साथियों तथा वादकारियों से मतदान की अपील की दिनाक 12/1/22 दिन बुधवार को सीनियर वार एसोसिएशन के अध्यक्ष महबूव अली एडवोकेट ने अधिवक्ता साथियों तथा वादकारियों से कहा की आप सभी लोग लोकतंत्र के इस महापर्व के हिस्सेदार जरुर वने महबूव अली एडवोकेट ने वादकारियों तथा अधिवक्ताओं से अपील करते हुऐ कहा की आप सभी लोग इस विधानसभा चुनाव मे अपने मत का प्रयोग अवश्य करे क्योंकि यह आपका और हमारा सवैधानिक अधिकार है ,श्री एम.अली ने लोगो से मतदान करने की अपील की इस दौरान सीनियर वार एसोसिएशन स्वार जनपद रामपुर के अध्यक्ष एव पूर्व सरकार अधिवक्ता महबूव अली एडवोकेट ने लोगों को लोकतंत्र की परिभाषा समझाई महबूव अली एडवोकेट ने कहा, जनता का ,जनता के लिए, जनता द्वारा चलाया गया शासन,, लोकतंत्र कहलाता है,महबूव अली एडवोकेट ने कहा सवसे वडी ताकद जनता के हाथ मे है ,क्योंकि आपके एक वोट से नेता वनते है आपके वोट से सरकार वनती है महबूव अली एडवोकेट ने कहा आप अपने मत का प्रयोग जरूर करे मतदान करने अवश्य जाये
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…