महिला बैंक कर्मी के कोरोना संक्रमित निकलने पर बैंक में मचा हडकम्प…

महिला बैंक कर्मी के कोरोना संक्रमित निकलने पर बैंक में मचा हडकम्प…

सिकन्द्राराऊ। जीटी रोड स्थित केनरा बैंक की एक महिला कर्मी कोरोना संक्रमित निकलने से बैंक कर्मियों में हड़कप मच गया। जिसके चलते आज बैंक में कोई भी कार्य नहीं हुआ। बैंक कर्मियों ने तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य विभाग से अपनी जांच कराई है। वहीं बैंक में कार्य न होने से ग्राहक मायूस होकर लौट गए।

बता दें कि शनिवार को माह का दूसरा शनिवार होने के चलते बैंक की छुट्टी रही। वहीं रविवार को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण बैंक बन्द रही। सोमवार की सुबह बैंक अपने समयानुसार खुली। उसी दौरान बैंक कर्मियों के मोबाइल पर सूचना आई कि केनरा बैंक की शाखा में कार्यरत एक महिला कर्मी अलीगढ़ में रहती है। अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। जब उन्होंने अपनी जांच कराई तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महिला बैंक कर्मी के कोरोना संक्रमित निकलने से बैंक कर्मियों में हड़कप मच गया। बैंक कर्मी के सम्पर्क में आए समस्त स्टाफ की जांच कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर टीम भी पहुँच गई। टीम ने बैंक के समस्त स्टाफ के सेंपल लिए। जिन्हें टीम द्वारा जांच हेतु लैब भेज दिया गया। बैंक में कर्मी के कोरोना संक्रमित निकलने के कारण सोमवार को कोई भी कार्य नही किया गया। कर्मचारियों द्वारा बैंक का मुख्य द्वार बंद कर दिया। लेन देन करने को बैंक के मुख्य द्वार पर ग्राहकों की भारी संख्या में भीड़ जुटी रही। दो दिन के अवकाश के बाद आज लेंन देंन करने को बैंक के बाहर ग्राहकों की सुबह से भारी भीड़भाड़ दिखाई दी। कोरोना संक्रमण अब लोगों को अपनी जकड़ में तेजी से ले रहा है। फिर भी लोग इस महामारी के प्रति लापरवाह नजर आ रहे हैं। लोग कोरोना नियमों को ताक पर रखकर उसकी धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…