नहीं रहे ऑस्कर जीतने वाले पहले अश्वेत एक्टर, बराक ओबामा-अनिल कपूर सहित कई स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि…
नई दिल्ली, 08 जनवरी। ऑस्कर विजेता अभिनेता सिडनी पोइटियर ने इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। सिडनी पोइटियर ने 94 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।
अभिनेता ने ‘टू सर विद लव’, ‘इन द हीट ऑफ़ द नाइट’ और ‘गेस हूज़ कमिंग टू डिनर’ जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है। सिडनी पोइटियर के निधन की जानकारी बहामियन के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी यूजीन टोरचोन न्यूरी ने दी है।
सिडनी पोइटियर का जन्म बहामास के एक गरीब परिवार में हुआ था लेकिन उन्होंने खुद को दुनिया के टॉप अभिनेताओं में शामिल किया। उन्होंने 1963 में आई फिल्म ‘लिलीज ऑफ़ द फील्ड’ में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए ऑस्कर का अवॉर्ड जीता था।
खास बात ये है कि वह पहले अश्वेत अभिनेता हैं, जिन्होंने ऑस्कर को अपने नाम करके फिल्मी दुनिया में एक बहुत बड़ा बदलाव किया था। पोइटियर हॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेताओं में से एक थे। उनकी फिल्मों में नस्लीय तनाव का जिक्र किया जाता था।
साल 1967 में ‘इन द हीट ऑफ द नाइट’ फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें वह फिलाडेल्फिया जासूस के रूप में दिखाई दिए थे। इसके अलावा वह ‘गेस हूज कमिंग टू डिनर’ में एक डॉक्टर की भूमिका निभाते नजर आए थे। उनकी फिल्मों ने हमेशा दर्शकों का दिल जीता है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…