श्रीलंका के खिलाड़ी डिकवेला, मेंडिस और गुणाथिलका को राहत, क्रिकेट बोर्ड ने बैन हटाया…
कोलंबो, 08 जनवरी। श्रीलंका के तीन खिलाड़ी कुसल मेंडिस, विकेटकीपर निरोशन डिकवेला और ऑलराउंडर दनुष्का गुणाथिलका को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बड़ी राहत दी है। तीनों खिलाड़ियों पर से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बैन हटा लिया है। यह खिलाड़ी अब आगामी सीरीज में चयन के लिये उपलब्ध होंगे। पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर बायो बबल तोड़ने के आरोप में तीनों खिलाड़ियों पर एक साल का बैन लगाया गया था। श्रीलंका क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे के दौरान ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें श्रीलंका के यह तीनों खिलाड़ी बायो बबल नियम को तोड़ते हुए पब्लिक प्लेस में दिखाई दे रहे थे। श्रीलंकाई क्रिकेटरों का यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स कार्रवाई की मांग की जा रही थी, जिसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को सस्पेंड करते हुए घर लौटने का आदेश दिया था। बाद में इन तीनों क्रिकेटरों पर एक साल का बैन लगाया गया। तीनों खिलाड़ियों ने बोर्ड के सामने बैन को खत्म करने का निवेदन किया था, जिसे श्रीलंकाई बोर्ड ने मान लिया है। बोर्ड का कहना है कि छह महीने का प्रतिबंध अगले दो साल के लिए निलंबित रहेगा। यानी अगले दो साल में अगर यह खिलाड़ी फिर से कुछ गलती करते हैं, तो ये छह महीने का प्रतिबंध लागू होगा। जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए अब इन तीनों खिलाड़ियों के नामों पर भी विचार किया जाएगा। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से फिटनेस को लेकर जो नये मापदंड रखे गये हैं, वह तीन खिलाड़ियों के लिये भी लागू होगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…