चीन में आग लगने से पांच लोगों की मौत…
बीजिंग, 08 जनवरी। चीन के हुनान प्रांत में शनिवार तड़के एक चिकित्सा देखभाल केंद्र में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। मीडिया विभाग ने बताया कि हेंगयांग के शिगू जिले में यह हादसा हुआ। हादसे के समय केंद्र में 19 लोग थे। उन्होंने बताया कि पांच लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया और 14 अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था जिनमें से पांच लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…