अमेरिका में मौसम साफ होने से हवाई सेवा बहाल होने की उम्मीद…

अमेरिका में मौसम साफ होने से हवाई सेवा बहाल होने की उम्मीद…

वाशिंगटन, 05 जनवरी। पूर्वी अमेरिका के अधिकतर हिस्से में मौसम साफ होने से हवाई सेवा बहाल होने की उम्मीद है। नव वर्ष की शुरुआत से ही यहां मौसम खराब होने के कारण हवाई सेवाएं बाधित चल रही थीं।

मंगलवार शाम तक ईस्ट कोस्ट में विमानन कंपनियों ने करीब 1500 उड़ानें रद्द की थीं। जबकि सोमवार को 3,200 से अधिक उड़ानें रद्द की गई थीं।

साउथवेस्ट एयरलाइन ने चार सौ उड़ानें रद्द कीं। ‘फ्लाइटअवेयर’ के अनुसार उसने बुधवार के लिए पांच सौ उड़ानों को रद्द किया है।

गौरतलब है कि 24 दिसंबर से रद्द होने वाली उड़ानों की संख्या बढ़ रही है और कई विमानन कंपनियों ने इसके लिए कोरोना वायरस संक्रमण के नए स्वरूप ओमीक्रोन के फैलने के कारण चालक दल के सदस्यों की कमी को मुख्य वजह बताया था। सप्ताहांत तक उड़ानों के रद्द होने की संख्या में बढोतरी तूफान के कारण हुई।

शनिवार को 2,700 अमेरिकी उड़ानें रद्द की गईं, रविवार को भी कमोबेश संख्या यही रही।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…