तिरंगे की लेते सौगंध नशा मुक्त भारत की बिखेरेगे सुगंध..ज्योति बाबा..
परिवार से करते हो प्यार तो नशे का करो तिरस्कार..ज्योति बाबा
दहशत डर व लॉकडाउन के कॉकटेल ने लोगों को नशे से किया दूर..ज्योति बाबा
जीवन में पूर्ण आनंद के लिए चुने नशा मुक्त का विकल्प..ज्योति बाबा
भारत विश्व गुरु के रूप में नशा मुक्त के संकल्प से होगा शोभायमान…ज्योति बाबा
कानपुर , एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने तंबाकू और सिगरेट के दुष्प्रभावों को बताते हुए बताया कि पान मसाला और सिगरेट हुक्का बार तमाकू ना केवल कैंसर जैसे रोग को जन्म देते हैं बल्कि हार्ट एंड लंग्स की बीमारियों के साथ मनोरोगी शक रोगी भी बना देते हैं इससे फेफड़े डैमेज होकर जिंदगी के लिए भी खतरा पैदा कर देते हैं उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नीतू शर्मा मातृशक्ति युवा हिंदू वाहिनी के सहयोग से आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में विश्व नशा मुक्त दिवस के परिप्रेक्ष्य में यशोदा नगर कार्यालय में आयोजित नशा मुक्त तिरंगा संकल्प श्रंखला कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि पान मसाला खाने वालों को सिर्फ एक दिन के लिए ताजमहल दे दिया जाए वह दूसरे दिन आपको लाल किला बना कर दे देंगे,इसीलिए हर सुंदर जगह को बेहतर बनाए रखने के लिए इन पर पाबंदी लगाई गई है लेकिन परमेश्वर के निवास रूपी पवित्र शरीर को पान मसाले व तंबाकू से दूषित करने वाले परमेश्वर की कृपा से दूर हो जाते हैं ज्योति बाबा ने कहा कि दृढ़ संकल्प से नशा मुक्ति का मार्ग सरल हो जाता है छोड़ने पर कुछ दिन व समय के लिए चिड़चिड़ापन नींद ना आना तंबाकू लेने की तलब उठना किसी काम में मन न लगना इत्यादि आती हैं लेकिन इनसे स्ट्रांग विल पावर से जीत सकते हैं प्रदेश अध्यक्ष नीतू शर्मा मातृ शक्ति युवा हिंदू वाहिनी ने कहा कि खुद को नशे की लत से मुक्त के लिए देश सेवा में व्यस्त कर ध्यान हटाते हुए सर्वोच्च आनंद प्राप्त किया जा सकता है प्रदेश संयोजिका अंजू सिंह ने कहा की तंबाकू पान मसाला की लत छोड़ने के लिए योग ध्यान करने के साथ निकोटिन गम या निकोटिन पैच बहुत ज्यादा कारगर हैं अन्य प्रमुख मंजू मिश्रा जिला अध्यक्ष माया त्रिपाठी रमा शर्मा तुलसा शर्मा सुमन गुप्ता इत्यादि थी
हरदीप सिंह सहगल
मीडिया प्रभारी
सोसाइटी योग ज्योति इंडिया
मातृशक्ति युवा हिंदू वाहिनी
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट