भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आज शनिवार को विभिन्न समाजवादी पार्टी…
बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोकदल व विभिन्न सामाजिक संगठनो के नेताओ ने…
बडी़ संख्या में अपने समर्थकों के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व ज्वाइनिंग कमिटी के अध्यक्ष डा…
लक्ष्मीकान्त बाजपेई व ज्वाइनिंग कमेटी के सदस्य दयाशंकर सिंह की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की…
लखनऊ 1 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आज शनिवार को विभिन्न समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोकदल व विभिन्न सामाजिक संगठनो के नेताओ ने बडी़ संख्या में अपने समर्थकों के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व ज्वाइनिंग कमिटी के अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेई व ज्वाइनिंग कमेटी के सदस्य दयाशंकर सिंह की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
प्रदेश मुख्यालय में आज अखिल भारतीय धोबी महासमाज के प्रदेश अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी एस0 सी0 एस0 टी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव राजेश कुमार कन्नौजिया (आगरा), पूर्व पी0 सी0 एस बिहार मनोज राय (गाजीपुर), उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व चेयरमेन श्री ललित पाल (कानपुर), लोकदल के पूर्व मेरठ मण्डल प्रभारी गुर्जर समाज के पूर्व प्रभारी राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय गुर्जर विकास मंच जगत सिंह दौसा (बागपत) तथा बसपा से सलेमपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रणविजय कुमार (देवरिया) बडी़ संख्या में अपने समर्थको के साथ भाजपा परिवार में शामिल हुए।
ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकान्त बाजपेई ने सभी का भाजपा परिवार मेे अभिनंदन करते हुए कहा कि आप सभी के पार्टी में जुड़ने से भाजपा की विजय में सहयोग मिलेगा। आप सभी लोग अपने जिले में पहुंचकर जिला स्तर पर संगठन में स्वयं को समरस करते हुए भाजपा की मुख्यधारा के साथ जुड़कर काम करें।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…