राजस्थान के कई इलाके शीतलहर की चपेट में, फतेहपुर में पारा जमाव बिंदू के करीब पहुंचा…

राजस्थान के कई इलाके शीतलहर की चपेट में, फतेहपुर में पारा जमाव बिंदू के करीब पहुंचा..

जयपुर, 31 दिसंबर । राजस्थान के कई इलाके शीतलहर की चपेट में हैं। चूरू के फतेहपुर में बृहस्पतिवार रात तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा।

मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार रात को करौली में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 2.5 डिग्री, हनुमानगढ़ के सांगरिया में 2.9 डिग्री और चूरू में 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, पिलानी में रात का तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में पांच डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 5.1 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 6.6 डिग्री सेल्सियस और जयपुर में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राजस्थान में 5-6 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे राज्य के कुछ भाग में 6 से 8 जनवरी के बीच कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट