पिछले एक महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है। पेट्रोल के दाम एक महीने में 7.50 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गए हैं। हालांकि मुंबई में पेट्रोल अभी भी 81 रुपये के पार है।
31 दिन से हो रही है कमी
17 अक्तूबर को देश में पेट्रोल-डीजल के दाम अपने उच्चतम रिकॉर्ड पर पहुंच गए थे। 18 अक्तूबर से इनके दाम गिरना शुरू हुए थे। दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 76.38 रुपये और डीजल 71.27 रुपये प्रति लीटर हो गए। वहीं मुंबई में पेट्रोल 81.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 47.66 रुपये प्रति लीटर कीमत पर बेचा जा रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 79.31 रुपये और डीजल 75.31 रुपये प्रति लीटर है।
यूपी में दिल्ली से 2.50 रुपये सस्ता
दिल्ली के मुकाबले यूपी और हरियाणा में पेट्रोल और डीजल 2.50 रुपये और सस्ता है। वहीं गैर भाजपा और कांग्रेस शासित राज्यों में भी पेट्रोल व डीजल अन्य राज्यों के मुकाबले महंगा है।
2.50 रुपये महंगा डीजल
पेट्रोल की तुलना में डीजल 2.50 रुपये तक महंगा है। गोवा में डीजल की कीमत पेट्रोल से 2 रुपये प्रति लीटर ज्यादा है। वहीं गुजरात, ओडिशा और पोर्ट ब्लेयर में यह अंतर एक रुपये से ज्यादा है। वहीं छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल की कीमत में मात्र 8 पैसे का अंतर है। यहां पर पेट्रोल 75.20 रुपये और डीजल 75.28 रुपये है। सात साल पहले डीजल और पेट्रोल की कीमतों में 30 रुपये का अंतर हुआ करता था।
इन महानगरों में भी कम हुआ अंतर
देश के कई बड़े महानगरों में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अब ज्यादा अंतर नहीं रह गया है। दिल्ली में डीजल केवल 5 रुपये सस्ता है। वहीं मुंबई में 7 रुपये, चेन्नई में 4 रुपये, बंगलूरू में 5 रुपये, कोलकाता में 5 रुपये और हैदराबाद में 3.5 रुपये सस्ता है।
नवंबर 2017 में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 11 रुपये का अंतर दिल्ली में और 16 रुपये मुंबई में था। अहमदाबाद और सूरत में डीजल की कीमत पेट्रोल के मुकाबले एक रुपया प्रति लीटर ज्यादा है।