पत्नी से तंग आकर बेटे की हत्या, फिर आत्महत्या का प्रयास…
गुरुग्राम, 30 दिसंबर। गांव जुडोला में पत्नी से परेशान होकर पांच वर्षीय बेटे की हत्या कर खुद आत्महत्या करने के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार को पीड़ित की शिकायत पर फर्रूखनगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
गांव जाटौली निवासी मितलेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका छोटा भाई राजेश उर्फ भोलू अपनी पत्नी पायल के साथ अलग घर में रहता है। भाई का एक लड़का पांच वर्ष और बड़ा लड़का दस वर्ष का है। उन्होंने बताया कि भाई कि पत्नी पायल करीब एक माह पहले एक लड़का मोनू कुमार के साथ दोनों बच्चों को लेकर चली गई थी। इसके बाद से भाई काफी परेशान था और करीब 20 दिन बाद भाई का मेरे पास फोन आया था कि पत्नी से बहुत परेशान हूं। कहा, वह अपने दोनों बच्चों को जहर देकर खुद आत्महत्या कर लेगा। उन्होंने भाई को समझाया कि आप पत्नी की सभी बातों को भूल जाओ और दोनों बच्चों का पालन पोषण करो। भाई ने मेरी बात नहीं मानी और पत्नी के साथ दोबारा से रहना शुरू किया। बुधवार 29 दिसंबर शाम आठ बजे बड़े भाई की पत्नी ने फोन करके बताया कि आपके छोटे भाई राजेश ने अपनी पत्नी से तंग आकर अपने छोटे बेटे भरत को जहरीला पदार्थ पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद राजेश ने भी खुद आत्महत्या करने का प्रयास किया।
जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…