एनटीपीसी को संयुक्त उद्यम कंपनी से मिला 135 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश..
नई दिल्ली, 29 दिसंबर । सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी लि. को उसकी एक संयुक्त उद्यम कंपनी से 135 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश मिला है। बिजली क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि उसे चालू वित्त वर्ष में एनटीपीसी तमिलनाडु एनर्जी कंपनी लि. (एनटीईसीएल) से दूसरी बार अंतरिम लाभांश मिला है। एनटीईसीएल एक संयुक्त उद्यम कंपनी है जिसमें एनटीपीसी और टैंजेडको (तमिलनाडु जेनरेशन एंड डिस्ट्रिब्यूशन कॉरपोरेशन लि.) की 50:50 अनुपात में हिस्सेदारी है। एनटीईसीएल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए एनटीपीसी की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 1,35,09,30,543 रुपये का दूसरा अंतरिम लाभांश दिया है। एनटीईसीएल के चेयरमैन रमेश बाबू वी ने इस राशि का चेक 28 दिसंबर को एनटीपीसी के वरिष्ठ प्रबंधन को सौंपा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट