आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में अबतक 1.49 लाख करोड़ रुपये का कर रिफंड किया…
नयी दिल्ली, 28 दिसंबर। आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में अबतक 1.45 करोड़ करदाताओं को 1.49 लाख करोड़ रुपये का कर रिफंड जारी किया है। विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
आयकर विभाग ने ट्वीट कर कहा कि इसमें आकलन वर्ष 2021-22 (31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष) के लिए जारी किए गए 21,021 करोड़ रुपये के 1.07 करोड़ रिफंड भी शामिल हैं।
विभाग ने बताया कि 27 दिसंबर तक वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 4.67 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए गए हैं।
विभाग ने ट्वीट में कहा कि 1.42 करोड़ इकाइयों को 50,793 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड किया गया है। इसी तरह 2.19 लाख मामलों में 98,504 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट कर वापस किया गया है।
विभाग ने कहा, ”केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अप्रैल, 2021 से 27 दिसंबर, 2021 के दौरान 1.45 करोड़ करदाताओं को 1,49,297 करोड़ रुपये का कर रिफंड किया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट