मंगलवार को बारिश ने बढ़ाई ठंड, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा…

मंगलवार को बारिश ने बढ़ाई ठंड, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा…

बारिश और कोहरे से तापमान गिरा…

उत्तर प्रदेश कासगंज के अमांपुर। दिसंबर के अंतिम महीने में बारिश से पारा और लुढ़क गया। बारिश और ठंड के चलते दिनभर सड़क पर सन्नाटा पसरा रहा तो स्कूलों और दफ्तरों में भी छुट्टी जैसा माहौल रहा। जो कर्मी दफ्तर आए भी वह दांत किटकिटाते नजर आए। यूं कहें कि मंगलवार दोपहर को बारिश व सर्द हवाओं से बढ़ी ठंड से सारा कामकाज ठप कर दिया। सुबह के समय धूप के दर्शन भी नही हुए। इससे मौसम का पारा लगातार लुढ़कता जा रहा है। मंगलवार की सुबह से खराब हुए मौसम ने तो लोगों को गर्म कपड़ों के भीतर भी कांपने को मजबूर कर दिया। दोपहर 12 बजे से शुरू हुई बूंदाबांदी ने शाम तक रुकने का नाम नहीं लिया। इसके साथ ही पिछले दिनों की अपेक्षा कही अधिक बढ़ाती सर्दी महसूस की गई। आसमान में दिन भर बादल छाए रहे। सर्दी बढ़ने से लोगों ने स्वेटर, जैकेट आदि पहन लिए। वहीं बच्चों को भी गर्म कपड़े पहना दिए। ठंड बढ़ने से लोग गर्म कपड़े पहन निकले।

पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…