नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने पर पिता के खिलाफ मामला दर्ज…
गुरुग्राम। नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप पिता पर लगा है। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पटौदी थाने में रविवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मूलरूप से राजस्थान निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पटौदी थाना क्षेत्र में परिवार के साथ बीते एक साल से रह रही है। रविवार रात को वह परिवार के साथ सो रही थी। देर रात को 12 बजे के आसपास उसकी आंखे खुलीं, तो देखा कि पति 12 साल की बेटी के साथ गलत काम कर रहा था। उसको देखकर शोर मचाते ही आरोपी पति मौके से फरार हो गया। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…