समाजवादी सांस्कृतिक ग्रामीण चौपाल कार्यक्रम का हुआ सफलआयोजन…
उत्तर प्रदेश कासगंज के जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद कुंवर देवेंद्र सिंह यादव के आवाहन पर आज 27 दिसंबर को अमापुर क्षेत्र के गाँव इतवारपुर मे दोपहर 12 बजे से समाजवादी सांस्कृतिक ग्रामीण चौपाल कार्यक्रम किया गया ।*
कार्यक्रम के द्वारा समाजवादी पार्टी की नीतियों को गीत संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनता तक पहुंचाया गया।बढ़ती हुई मंहगाई और बेरोजगारी की समस्या पर कई प्रस्तुति दी गई। समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष एवम पूर्व सांसद कुंवर देवेंद्र सिंह यादव ने भाजपा द्वारा किए जा रहे कुप्रचार और लोगों को जाति धर्म के नाम पर गुमराह करके गंदी राजनीति करने वाली पार्टी बताया प्रदेश का हर वर्ग असंतुष्ट है लोग इनकी मानसिकता को पहचान चुके है। जनता अखिलेश यादव जी को प्रदेश की बागडोर देना चाहती है, अखिलेश जी ने महिलाओं, किसानों, गरीबों, विद्यार्थियों सभी के लिए योजनाएं चलाई थी, गैस सिलेंडर भी 350 रुपए का था जो आज 900 से ऊपर है। प्रदेश की जनता आज हमारे साथ है।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम 5 जनवरी तक जगह जगह आयोजित होगे। कार्यक्रम संयोजक सत्यभान शाक्य एवम किशन गौड़ पंडा जी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव ने किया ।
इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से ठाकुरदास लोधी फौजी भईया, अबधेश सिंह सोलंकी, प्रधान खेतपाल सिंह शाक्य, टीटू शाक्य, प्रधान उमेश शाक्य, प्रधान राममूल माथुर, डां के पी सिंह यादव, संजय यादव चांडी, संजय यादव परतापपुर, तरुण शाक्य, कुमरपाल यादव, इंजीनियरिंग रायसिंह यादव, संतोष यादव, डाली यादव, सुभाष कुशवाह, धर्मेन्द्र यादव, रुपकिशोर लोधी, संजू गौतम, अजय शाक्य आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुऐ ।
पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…