कोरोना ने बिगाड़ा खेल, अंपायर पाया गया संक्रमित, रद्द हुआ अमेरिका-आयरलैंड वनडे मैच…

कोरोना ने बिगाड़ा खेल, अंपायर पाया गया संक्रमित, रद्द हुआ अमेरिका-आयरलैंड वनडे मैच…

फोर्ट लॉडरडेल (अमेरिका) , 25 दिसंबर। अमेरिका और आयरलैंड के बीच रविवार को खेला जाने वाला पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच अंपायरिंग टीम में कोविड-19 का मामला पाये जाने के कारण रद्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अब राजनीति में प्रवेश करेंगे हरभजन सिंह? जानिए इस बारे में क्या कहा उन्होंने

अमेरिका क्रिकेट ने बयान में कहा, ‘‘अमेरिका क्रिकेट और क्रिकेट आयरलैंड आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि श्रृंखला के बाकी मैच पूर्व कार्यक्रम के अनुसार खेले जा सकें।’’

इसमें कहा गया है कि एक अंपायर को कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाया गया है लेकिन जिन तीन अन्य को मैच में अंपायरिंग करनी थी उन्हें करीबी संपर्क माना जा रहा है और इसलिए कोई भी अंपायर मैच के लिये उपलब्ध नहीं रहेगा।

दूसरा वनडे मंगलवार और तीसरा मैच गुरुवार को खेला जाना है। इससे पहले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर रही थी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…