राउडी राठौर के सीक्वल में काम करेंगे अक्षय कुमार!..
मुंबई, 22 दिसंबर। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार अपनी सुपरहिट फिल्म राउडी राठौर के सीक्वल में काम करते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा को लेकर सुपरहिट फिल्म राउडी राठौर बनायी थी। अब राउडी राठौर का सीक्वल भी बनाया जा सकता है। सुपरहिट फिल्म बाहुबली के राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद ने राउडी राठौर के सीक्वल स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। संजय लीला भंसाली ने उन्हें सीक्वल की स्क्रिप्ट लिखने के लिए अप्रोच किया था। चर्चा है कि अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा राउडी राठौर 2 में भी काम करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की शूटिंग 2022 में शुरू हो जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…