शिक्षक पात्रता परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में राज्य परीक्षा परिषद के पूर्व आयुक्त गिरफ्तार…
पुणे (महाराष्ट्र), 21 दिसंबर। पुणे पुलिस ने महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद (एमएससीई) के पूर्व आयुक्त सुखदेव डेरे को 2018 शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में गड़बड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुणे पुलिस की साइबर एवं आर्थिक अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि 2020 शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में कथित गड़बड़ी के मामले में जारी जांच के दौरान मिली जानकारियों के आधार पर पुलिस ने सोमवार रात डेरे को हिरासत में लिया। इस मामले में एमएससीई के आयुक्त तुकाराम सुपे को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था।
अधिकारी ने कहा, ” 2018 शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में गड़बड़ी के आरोप में डेरे के खिलाफ अलग से मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।”
अधिकारियों ने पहले बताया था कि पुणे पुलिस ने टीईटी की परीक्षा देने वाले छात्रों को उत्तीर्ण कराने का वादा कर उनसे पैसे लेने के आरोप में सुपे और कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सुपे के पास से दो करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाबी नकदी और सोने के जेवर भी बरामद किए थे।
महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) परीक्षा पत्र लीक करने की कोशिश से जुड़े मामले की जांच के दौरान परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आया था। इस मामले में अभी तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…