रूट और मलान की अर्धशतकीय पारियों से इंग्लैंड ने की वापसी…
एडीलेड, 18 दिसंबर। कप्तान जो रूट और डेविड मलान की नाबाद अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच अटूट शतकीय साझेदारी से इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट मैच के तीसरे दिन के शुरुआती सत्र में शानदार वापसी की।
तीसरे दिन डिनर के लिए खेल रोके जाते समय इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 140 रन था। इस समय मलान 68 और रूट 57 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 417 रन पर घोषित की थी।
इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 17 रन से की और टीम दबाव में थी लेकिन मलान और रूट ने संभाल कर बल्लेबाजी करते हुए रन जुटाना जारी रखा।
इस दौरान मार्नस लाबुशेन ने नाथन लियोन की गेंद पर मलान का मुश्किल कैच छोड़ दिया।
मलान ने सात मैचों में यह छठी बार 50 रन से अधिक की पारी खेली है। चार साल पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले मलान का आस्ट्रेलिया में औसत 49 का है ।
रूट ने इस साल नौवीं बार 50 रन से अधिक की पारी खेली है। जिसमें से छह बार उन्होंने अपने स्कोर को तीन अंकों में बदला है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…