सऊदी अरब ने जेद्दा केन्द्रीय परियोजना की शुरूआत की…

सऊदी अरब ने जेद्दा केन्द्रीय परियोजना की शुरूआत की…

रियाद, 18 दिसंबर। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल्लाजीज अल सऊद ने 20 अरब डालर की लागत वाली जेद्दा केन्द्रीय परियोजना की शुरूआत की है।

इसे 57 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित किया जाएगा और वर्ष 2030 तक इससे सऊदी सरकार को 47 अरब रियाल की आमदनी होने का अनुमान है। इसके तहत ओपेरा हाउस, म्यूजियम, खेल स्टेडियम और ओशिनेरियम का निर्माण कराया जाएगा और इससे निवेश के क्षेत्र में निजी क्षेत्र को भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

इस परियोजना के पूरा होने के बाद शहर को इमारतों तथा आधुनिक आवासीय क्षेत्रों की सौगात मिलेगी जिसमें 17000 आवासीय इकाई तथा होटल परियोजनाएं शामिल हैं जिसमें 2700 कमरों का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना में विश्वस्तरीय मरीना और बीच रिजॉर्टस को विकसित किया जाएगा जिसमें रेंस्टोरेंट और कैफे होंगे तथा ग्राहक यहां से खरीदारी भी कर सकेंगे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…