पुलिस पार्टी पर हमला:झगड़े की सूचना के बाद मौके पर पहुंची थी पुलिस…

पुलिस पार्टी पर हमला:झगड़े की सूचना के बाद मौके पर पहुंची थी पुलिस…

मारपीट करने के बाद लूटपाट की गई, 7 लोगों पर केस दर्ज…

पलवल/हरियाणा:- पलवल जिले में झगड़े की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट ही नहीं, बल्कि उनके साथ लूटपाट भी की गई। सदर थाना एसएचओ मोबाइल पर तैनात पुलिसकर्मी बहलूल की शिकायत पर 3 महिलाओं सहित 7 के खिलाफ लूट व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, सदर थाना में तैनात पुलिसकर्मी बहलूल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह एसएचओ मोबाइल गाड़ी पर तैनात है। उसे सूचना मिली कि बामनीखेडा गांव में झगड़ा हो रहा है। सूचना पर वह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर बामनीखेड़ा गांव में पहुंचा तो वहां बामनीखेडा निवासी कौशल शराब पीकर झगडा कर रहा था। पुलिसकर्मी उसे शराब के नशे में गाड़ी में बैठाकर उसके घर ले गए। जहां पर पीएसआई मनोज ने उनके घर का दरवाजा खुलवाया और लिखित शिकायत देने के लिए कहा। जिसपर कौशल भड़क गया और पुलिस के साथ गाली-गलौच कर झगड़ा करने लगा। पीड़ित व पीएसआई मनोज ने जब उसे गाली देने से मना किया तो उसके परिवार वालों ने उनके साथ गाली-गलौच कर मारपीट शुरू दी। इसी दौरान कौशल के भाई राहुल ने हाथ में लिए चाकू से पीड़ित पर जान से मारने की नियत से गर्दन पर हमला कर दिया, इसी दौरान उसका दूसरा भाई विक्की व पिता विजय भी आ गए और डंडों व लात-घूसों से हमला कर दिया।

कौशल के परिवार की महिला जगवती, पूजा व ज्योति भी आ गई और पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी उसकी जेब से मोबाइल फोन, गाड़ी की चाबी व टोर्च को लूट लिया। झगड़े में पीड़ित (बहलूल) व पीएसआई मनोज को चोटें आई और वर्दी भी फाड़ दी। पीड़ित ने इसकी सूचना तुरंत सदर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर सदर थाना से अन्य पुलिसकर्मी जब गांव में पहुंचे तो आरोपी उन्हें धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी कौशल, राहुल, विक्की, विजय, जगवती, पूजा व ज्योति के खिलाफ हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व लूटपाट कर धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…