भाजपा विधायक को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी…
पटना, 16 दिसंबर। बिहार में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक हरिभूषण ठाकुर को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। विधायक ने इसकी लिखित शिकायत पटना के सचिवालय थाना में कर दी है।
विधायक ठाकुर ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने खुले में नमाज पढ़ने से रोक लगाने की मांग की थी, इस कारण उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। भाजपा नेता ने कहा कि बुधवार की शाम करीब सात बजकर सात मिनट पर उनके मोबाइल फोन पर जान से मारने, देख लेने की धमकी दी गई।
उन्होंने कहा कि इसकी लिखित सूचना सचिवालय थाना को दे दी है। उन्होंने यह भी कहा कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर इस मामले की जानकारी देंगे।
भाजपा नेता ने आगे कहा, मैं इन बातों से डरने वाला नहीं हूं। राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी।
विधायक ने कहा कि उन्होंने खुले में नमाज का विरोध और जो लोग वंदे मातरम नहीं गाते हैं, उनका विरोध किया है, इस कारण ही शायद मुझे जाने से मारने की धमकी दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रहित की बातें बोलता रहूंगा और ऐसी ताकतों से डटकर मुकाबला करूंगा। यह देश हमारा है।
उल्लेखनीय है कि अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक ने कुछ ही दिनों पहले हरियाणा की तर्ज पर बिहार में खुले में नमाज पढ़ने पर रोक लगाने की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…