ओमीक्रोनः कनाडा ने लोगों को अनावश्यक यात्राएं नहीं करने का परामर्श दिया…

ओमीक्रोनः कनाडा ने लोगों को अनावश्यक यात्राएं नहीं करने का परामर्श दिया…

टोरंटो, 16 दिसंबर। कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कनाडा सरकार ने बुधवार को सभी देशवासियों को अनावश्यक यात्राएं ना करने का सुझाव दिया और ओंटारियो में एनबीए और एनएचएल खेलों जैसे कार्यक्रमों में दर्शकों की संख्या 50 प्रतिशत तक सीमित कर दी है।

ओंटारियो के प्रमुख डग फोर्ड ने यह भी कहा कि सभी व्यस्क सोमवार से कोविड-19 रोधी टीके की तीसरी (बूस्टर) खुराक के लिए अब ‘बुकिंग’ कर सकते हैं, अगर दूसरी खुराक लिए उन्हें तीन महीने हो चुके हैं तो।

फोर्ड ने कहा, ‘‘ हम लॉकडाउन नहीं लगा रहे हैं और इससे ऐसे ही निपटने की कोशिश करेंगे।’’

फोर्ड ने कहा कि इससे बचने का सबसे सही तरीका ‘बूस्टर’ खुराक लेना ही है। उन्होंने कहा, ‘‘ यही हमारी योजना है और यही हम करने वाले हैं।’’

बार और रेस्तरां पूरी क्षमता के साथ खुले रहेंगे।

प्रांतीय अधिकारियों ने बताया कि केवल 1000 या उससे अधिक दर्शकों वाले किसी कार्यक्रम पर ही लोगों की मौजूदगी से जुड़ी पाबंदी लगाई गई है।

आंकड़ों के अनुसारी, ओंटारियो में सोमवार को कोरोना वायरस के 1,808 और क्यूबेक में 2,386 नए मामले सामने आए।

फोर्ड ने कहा कि अभी तक ‘ओमीक्रोन’ काफी संक्रामक प्रतीत हो रहा है और प्रांत में इसका प्रकोप बढ़ने की आशंका है।

ओंटारियो के किंग्सटन शहर ने इस नए स्वरूप के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इस सप्ताह पांच से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी थी।

ओंटारियो के स्कूल भी नए साल में एकबार फिर कक्षाएं ऑलाइन आयोजित करने की तैयारी कर रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…