अपराध शाखा बीजद नेता के सुरक्षागार्ड की मौत की जांच करेगी…

अपराध शाखा बीजद नेता के सुरक्षागार्ड की मौत की जांच करेगी…

भुवनेश्वर, 15 दिसंबर । ओडिशा पुलिस ने बुधवार को अपराध शाखा को पुरी जिले के एक वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता के निजी सुरक्षाकर्मी की कथित हत्या की जांच शुरू करने को कहा।

विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने राज्य नियोजन बोर्ड के उपाध्यक्ष पद से बीजद नेता संजय दास बर्मा के इस्तीफे की मंगलवार को मांग की थी।

इसी सप्ताह के प्रारंभ में पुरी जिले में उनके सुरक्षाकर्मी चित्तरंजन पलई का शव नदी में तैरता पाया गया था।

पलई के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया था कि उनके रिश्तेदार की हत्या पैसे को ले कर की गयी है।

ओडिशा पुलिस ने एक बयान में कहा, ” ओडिशा के पुलिस महानिदेशक ने आदेश दिया है कि अपराध शाखा तत्काल जांच अपने हाथ में ले।”

अतिरिक्त महानिदेशक (अपराध शाखा) संजीव पांडा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि पुलिस उपाधीक्षक एस के मिश्रा की अगुवाई में चार सदस्यीय दल इस मामले की जांच करेगा।

पलई के शरीर पर जख्म के कई निशान थे। उनके परिवार ने पुलिस में शिकायत की थी कि 10 दिसंबर को एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वह लापता हो गये थे।

ब्रह्मगिरि के विधायक और प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एल बी महापात्रा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को इस मामले की निष्पक्ष एवं तटस्थ जांच का मार्ग प्रशस्त करने के लिए दास बर्मा को ओडिशा नियोजन बोर्ड के उपाध्यक्ष पद से बर्खास्त कर देना चाहिए।

बीजद नेता ने यह कहते हुए इस विषय पर कुछ कहने से इनकार किया है कि इस मामले कीजांच चल रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट