ओमीक्रोन के खतरे के बावजूद कारोबारी गतिविधियों में तेजी : नोमुरा..
मुंबई, 13 दिसंबर। कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन की आशंकाओं के बावजूद 12 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में कारोबारी गतिविधियां महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं।
एक जापानी ब्रोकरेज कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
किसी एक सप्ताह की गतिविधि की तुलना महामारी से पहले की गतिविधि से करने वाला सूचकांक, नोमुरा इंडिया बिजनेस रिजम्पशन इंडेक्स (एनआईबीआरआई) 12 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में इससे पिछले सप्ताह के 112.9 से बढ़कर 115.8 हो गया।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ”ओमीक्रोन से जुड़े खतरों के बावजूद ऐसा लगता है कि न तो नीतिगत प्रतिबंधों और न ही लोगों के डर की वजह से गतिशीलता (परिवहन एवं अन्य) पर कोई प्रभाव पड़ा है। सेवाएं सामान्य तौर पर जारी हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट