दंडनायक को करियर की बेहतरीन फिल्म मानते हैं यश कुमार..
मुंबई, 11 दिसंबर । भोजपुरी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता यश कुमार अपनी आने वाली फिल्म दंडनायक को अपने करियर की बेहतरीन फिल्म मानते हैं। यश कुमार-काजल राघवानी, प्रीति शुक्ला स्टारर फिल्म दंडनायक का ट्रेलर 15 जनवरी को इंटरटेन रंगीला द्वारा रिलीज किया जाएगा। यश कुमार ने कहा, “यह वो क्षण है जब मैं सबसे ज्यादा उत्साहित हूं। दंडनायक मेरी तमाम फिल्मो में से सबसे बेहतरीन फ़िल्म है। मेरी सभी फिल्मो को आप सबों का बेहद स्नेह और आशीर्वाद मिला है। फिल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर हुआ है। बहुत जल्द यह पूरे देश मे एक साथ रिलीज की जाएगी।”
काजल राघवानी ने कहा, “मैंने काफी फिल्मे की लेकिन दंडनायक बहुत अलग है। बेशक बेहतरीन कहानी और मेहनतकश टेक्नीशियन के बल पर ही ऐसी बेहतरीन फिल्मे बनाई जा सकती है।यश की अभिनय क्षमता कमाल की है। फ़िल्म का कॉन्सेप्ट मुझे फ़िल्म में खींचकर लाई है। मेरे ख्याल से हर भोजपुरी प्रेमी को ये फ़िल्म एक बार जरूर देखनी चाहिए।”
गौरतलब है कि यश कुमार एंटरटेनमेंट की फिल्म ‘दंडनायक’ में यश कुमार और काजल राघवानी, प्रीति शुक्ला,राधे कुमार, वर्षा तिवारी,संजीव मिश्रा,नवीन मिश्रा,अवनीश दुबे,अनुराग ठाकुर,धनंजय सिंह,मनोज मोहानी,नौशाद शेख भी अहम किरदार में हैं। फिल्म के निर्देशक सुजीत वर्मा, कार्यकारी निर्माता शैलेंद्र सिंह हैं। कहानी यश कुमार का है। पटकथा और संवाद एस.के. चौहान एवं संगीत मुन्ना दुबे का है। गीतकार मुन्ना दुबे एवं राजेश मिश्रा हैं। छायांकन समीर – जहांगीर सैय्यद,नृत्य प्रवीण शेलारी और कला अवधेश राय है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट