एक्सप्रेस-वे : पेट्रोल पंपों का कुछ हिस्सा होगा शिफ्ट…

एक्सप्रेस-वे : पेट्रोल पंपों का कुछ हिस्सा होगा शिफ्ट…

फरीदाबाद, 10 दिसंबर । दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस निर्माण के बीच आ रहे बाईपास पर स्थित कुछ पेट्रोल पंपों पीछे की तरफ शिफ्ट होंगे। इसके लिए उन्हें जगह दी गई है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की जमीन पर स्थापित लगभग सभी पंपों के पीछे अपनी जमीन है। इसलिए दिक्कत नहीं हुई है। पंपों के पीछे दी जाने वाली जगह की निशानदेही कर दी गई है। जितनी जगह एक्सप्रेस-वे निर्माण के बीच आएगी, उतनी पीछे दी जाएगी। इससे पंपों पर कामकाज प्रभावित नहीं होगा।

इसके अलावा नगर निगम के दो बूस्टर भी शिफ्ट करने की तैयारी शुरू हो गई है। निगम के संयुक्त आयुक्त डा.नरेश कुमार को इस बारे में एचएसवीपी अधिकारियों द्वारा अवगत करा दिया गया है। इस दिशा में जल्द काम शुरू हो जाएगा। अड़चनों को लेकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि किस अड़चन का कैसे और कब तक समाधान निकाला जा सकता है। एचएसवीपी के संपदा अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि दो कालोनियों में कुछ मकान एक्सप्रेस-वे के बीच में आ रहे हैं, इन्हें आशियाना स्कीम के तहत फ्लैट दिए जाएंगे। इसके लिए अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन हो चुका है। बाकी एक धार्मिक स्थल के आगे वाले हिस्से को हटाने पर भी सहमति बन गई है। इसलिए अब धीरे-धीरे अड़चनों का समाधान किया जा रहा है।

एक्सप्रेस का निर्माण प्रधानमंत्री प्रगति श्रेणी में शामिल किया जा चुका है। इसके बाद भी अभी तक निर्माण कार्य को गति नहीं मिल सकी है। अभी तक एक्सप्रेस-वे का निर्माण करने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी को 26 किलोमीटर लंबे पूरे बाईपास पर कब्जा ही नहीं मिल सका है। इसमें अतिक्रमण सबसे बड़ी बाधा है। इनमें कई रेस्टोरेंट, ढाबे, सर्विस सेंटर, अवैध रूप से चल रहे कई ट्यूबवेल और अन्य कच्चे-पक्के निर्माण भी शामिल हैं। हालांकि अभी सीवर-पेयजल लाइनें व ट्यूबवेल शिफ्ट करने को लेकर कार्रवाई शुरू नही हो सकी है। इन्हें शिफ्ट करने समय आमजन को परेशानी हो सकती है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट