सभी 40 वार्डों में शुरू हुई शहर को सुंदर बनाने की मुहिम…
फरीदाबाद, 10 दिसंबर। नगर निगम का मेगा स्वच्छता अभियान अब सभी 40 वार्डों में एक समान शुरू हो गया है। शुक्रवार को सभी वार्डों में सफाई की गई। कई जगह अतिक्रमण हटाए गए। लोगों को जागरूक किया गया कि घर से ही गीला व सूखा कचरा अलग-अलग करके वेंडर के वाहन में डालें। नगर निगम की टीमें अलग-अलग वार्डों में सक्रिय रहीं।
कार्यकारी अभियंता जीपी वधवा निगम की टीम के साथ संजय कालोनी तथा सेक्टर-23 में जुटे रहे। यहां निगम पार्षद जयवीर खटाना ने भी लोगों को स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। ऐसे ही सेक्टर-21ए और बी में निगम की टीम ने एसडीओ अमित चौधरी और जेई कौशल यादव के साथ अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। 21ए और बी के डिवाइडिग रोड पर पटरी व रेहड़ी वालों को हटाया गया। क्षेत्र में कई जगह से सीवर लाइनों के जाम होने की शिकायतें मलीं थीं, जिन्हें दूर किया गया। डबुआ कालोनी, पल्ला-सेहतपुर रोड से भी निगम की टीमों ने अतिक्रमण हटाए। पार्षद गीता रक्षवाल ने लोगों से सहयोग करने की अपील की। निगमायुक्त यशपाल यादव ने पांच दिसंबर को नीलम चौक से मेगा स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी।
इस दौरान वार्ड नंबर 11, 12, 14 तथा 15 नंबर वार्ड में चलाए गए अभियान के तहत प्रमुख चौक-चौराहों के साथ ही नालों की सफाई की गई थी। कर्मचारियों ने सड़कों के किनारे बंद पड़ी हुई स्ट्रीट लाइट की मरम्मत भी की। निगमायुक्त यशपाल यादव ने कहा कि हर नागरिक को इस अभियान से जुड़कर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास करना चाहिए। संस्कार फाउंडेशन ने भी किया सहयोग संस्कार फाउंडेशन ने नगर निगम के स्वच्छता अभियान में सहयोग किया। फाउंडेशन की अध्यक्षा परमिता चौधरी ने पार्षद विकास भारद्वाज के साथ वार्ड 17 में स्वच्छता अभियान चलाया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट