सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ महापौर ने खोला मोर्चा

सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ महापौर ने खोला मोर्चा,

लगाया गंभीर आरोप

नई दिल्ली, 07 दिसंबर। दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ दक्षिणी निगम के महापौर मुकेश सुर्यान ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि सरकार ने गलत तरीके नई आबकारी नीति लागू की है। रिहायशी इलाकों में शराब के ठेके खोले जा रहे हैं। दिल्ली सरकार घर-घर दवा व लोगों का टीकाकरण करने की बजाय शराब पहुंचाने में लगी है। महापौर मुकेश सुर्यान ने कहा कि हम हर वार्ड में अंग्रेजी माध्यम स्कूल

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट

मथुरा में नहीं हुई कोई अप्रिय घटना, शांतिपूर्ण रहा माहौल : पुलिस…

खोल रहे हैं जबकि दिल्ली सरकार अंग्रेजी शराब का ठेका खोल रही है। मास्टर प्लान 2021 के उप नियम 15.6.2 में यह प्रविधान है कि गैर व्यावसायिक क्षेत्र में शराब के ठेके नहीं खोल सकते हैं। महापौर ने कहा कि हमने सर्वे शुरू कर दिया है जहां-जहां भवन विभाग के नियमों का पालन नहीं होगा वहा पर ठेके को सील किया जाएगा। जब तक भाजपा निगम है तब तक कोई शराब का ठेका रिहायशी क्षेत्र में नहीं खुल सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि फौजियों के लिए शराब महंगी की गई है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट

अखिलेश और जयंत की आज पहली साझा रैली मेरठ में, सपा रालोद गठबंधन के चुनाव प्रचार का होगा आगाज…