20 मई 2022 को रिलीज होगी रानी मुखर्जी की ’मिसज़ चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे’…
मुंबई, 07 दिसंबर। बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की आने वाली फिल्म मिसज़ चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे 20 मई 2022 को रिलीज होगी। रानी मुखर्जी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ’मिसज़ चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ की रिलीज डेट तय हो चुकी है। इस फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी आधिकारिक घोषणा कर जानकारी दी है कि, आशिमा छिब्बर निर्देशित यह फिल्म 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि मिसज़ चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे की एक मां की प्रेरणादायक कहानी है, जो अपने बच्चे के लिए देश से लड़ती है। कोविड -19 सुरक्षा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए फिल्म को एस्टोनिया में बड़े पैमाने पर शूट किया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…