एमसीए ने विशेष उपलब्धि के लिए ऐजाज पटेल को सम्मानित किया…
मुंबई, 06 दिसंबर। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के प्रमुख विजय पाटिल ने सोमवार को न्यूजीलैंड के स्पिनर ऐजाज पटेल को सम्मानित किया, जो टेस्ट मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने।
मुंबई में जन्में ऐजाज ने यहां खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी में सभी 10 विकेट चटकाकर जिम लेकर और अनिल कुंबले के दुर्लभ रिकॉर्ड की बराबरी की। उनके इस प्रदर्शन के बाद भी न्यूजीलैंड को 372 रन से हार का सामना करना पड़ा।
उन्होंने ने बताया कि न्यूजीलैंड के इस स्पिनर ने एमसीए संग्रहालय के लिये अपने कुछ सामान दिये।
उन्होंने कहा, ‘‘ऐजाज पटेल ने संग्रहालय के लिए गेंद और टी-शर्ट सौंपी है।’’
ऐजाज का बचपन मुंबई में बिता था और उनके चचेरे भाई अब भी शहर के उपनगरीय क्षेत्र जोगेश्वरी में रहते हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…