ट्रैक्टर लूटने वाले जहरखुरानी गिरोह का मुख्य आरोपी गिरफ्तार…
पांच बदमाशों की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी…
मलिहाबाद (लखनऊ)। मिठाई में बेहोशी की दवा मिलाकर ट्रैक्टर लूटने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड कन्हैयालाल को क्राइम ब्रांच टीम व लखनऊ ग्रामीण पुलिस ने बुधवार को संयुक्त कार्रवाई में घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हृदेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम द्वारिका प्रसाद प्रजापति, कांस्टेबल दीपक चौधरी, व कांस्टेबल राहुल कुमार व क्राइम ब्रांच टीम द्वारा काफी दिनों से फरार चल रहे 25,000 के इनामी बदमाश कन्हैया लाल निवासी गोवर्धन, मथुरा को भतोइया तिराहा रोड के पास से गिरफ्तार किया गया।
बताते चलें कि माल थाना क्षेत्र के मुन्नू खेड़ा निवासी ठकुरी ट्रैक्टर मालिक का ट्रैक्टर 2 फरवरी को ड्राइवर रजनीश व हेल्पर रामअवतार मलिहाबाद से माल की तरफ लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में ट्रैक्टर पर सामान लोड करने का बहाना बनाकर 6 लोगों ने गाजर के हलवे में नशीला पदार्थ मिलाकर रामौतार व रजनीश दोनों को खिलाकर बेहोश कर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए थे। मलिहाबाद पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा ट्रैक्टर लेकर फरार होने वाले 6 में से 5 बदमाशों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पत्रकार अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट, , ,