असम में ट्रेन की चपेट में आने से दो हाथियों की मौत.
गुवाहाटी, 01 दिसंबर| असम के मोरीगांव जिले में ट्रेन की चपेट में आने से मंगलवार को दो हाथियों की मौत हो गई। पूर्वोत्तर रेलवे (एनएफआर) के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मंगलवार रात 10 बजे जागीरोड के समीप डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस के इंजन से दोनों हाथी टकरा गए थे।
प्रवक्ता ने बताया, ”ट्रेन चालक की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार हाथी ट्रेन के इंजन से टकरा गए थे। एक हाथी की मौत मौके पर ही हो गई थी जबकि दूसरा घायल हो गया था। बाद में घायल हाथी की भी मौत हो गई।”
उन्होंने कहा कि हाथी संभवत: निकट के जंगल वाले इलाकों से आए होंगे।
हालांकि, इस दुर्घटना की वजह से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट